समाचारबिना हेलमेट के किसी मोटरसाइकिल पर आने वालों को तेल न दिया...

बिना हेलमेट के किसी मोटरसाइकिल पर आने वालों को तेल न दिया जाये-MIRZAPUR

प्रत्येके पेट्रोलपंप पर बनवाये शौचालय

मीरजापुर, 26 जून, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने आज जिला पंचायत सभागार में जनपद के सभी पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक कर कहा कि ’’ सभी पेट्रोल पम्पों पर यह लिखा जाये कि ’’ हेलमेट नही ंतो फ्यूल नहीं’’का बोर्ड लगाये तथा बिना हेलमेट के किसी मोटरसाइकिल पर आने वालों को तेल न दिया जाये। यदि किसी पम्प पर बिना हेलमेट के तेल देते हुये पाया जाता है उसके विरूद्ध डी काय्रवाही की जायेगीं। उन्होंने शासन का स्पष्ट निर्देश है कि लोग अपनी सुरक्षा के लिये हेलमेट अवश्य लगाये इसमें जागरूकता लाने के उद्देश्य से बिना हेलमेट के किसी को तेल नहीं दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी पम्पों पर महिला व पुरूष का अलग-अलग शौचालय भी बनवाया जाये ताकि बाहर से आने वाले या दूर दजाज से यात्रा करने वाले यात्री किसी भी पम्प पर जाकर शौचालय का उायोग कर सके। सभी पेट्रोल पम्पों पर शुद्ध पेयजल हेतु आर0ओ0 लगाने का भी निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दूर यात्र करने वाले यात्री पेट््राल पम्प को काफी सुरक्षित महशूस करते हैं, जिसके कारण वे शौचालय व ठंडा व शुद्ध पानी के लिये पेटर््ाल पम्पों का सहारा लेते है। इसी के दृश्टिगत सभी पेट्ा्रल पम्पों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, आदि का निर्माण कराया जाये तथा उसे साफ-सुथरा भी रखा जाये। कहा कि बिना हेलमेट के यदि किसी के द्वारा तेल लेने के लिये उपद्रव किया जाता है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने पेट््रालपम्पों की सुरक्षा के लिये जिला प्रशासन कटिवद्ध है। कहा कि इसके लिये सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देशित किया जा चुका है िकवे पेट््रालपम्पों पर गश्प् करें तथा वहां पर उपस्थित मैनेजर/प्रबन्ध से सुरक्षा के मामले में जानकारी भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पेट््राल पम्पों के बाउड््री वाल के किनारे जो वहां लगाया जा सके वृक्ष भी लगाये ताकि हरा-भरा बना रहे। उन्होंने सभी प्रट्ो्रल पमप मालिकों को वृ़क्षारोपण कार्य में सहयोग पेदान करने के लिये कहा कि अपने से सम्बंधित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर सरकारी या खाली जमीनों को कुछ जमीन वे भी वृक्षारोपण करें तथा वहां पर अपने पेट््राल पम्प के सौजन्य से बोर्ड भी लगाये तथा उसकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि पानी का जल स्तर काफी नीचे जाने के कारण आगे पेयजल का बडा संकट सामने आने वाला है पानी संचयन के लिये सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर पेट््रोल पम्प मालिकों ने भी अपना सुझाव व समस्याओं से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर पेट््राल पम्प मालिकों व एशोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा सुझाव दिया गया कि नगर क्षेत्र में आने वाले चैराहों पर पिकेट में लगाये गये पुलिस कर्मियों के द्वारा भी अभियान चलाय जाये कि बिना हेलमेट के नगर में घुसने ही न दिया जाये। इसके लिये कहा कि पुलिस के द्वारा ’’ नो हेलमेट नो नगर इन्ट््री’’ का अभियान चलाया जाये। यह भी कहा कि मोटर साइकिल एजेंसिंयो के द्वारा बिना हेलेमेट के गाडियों को न बेचा जाये। कहा कि नगर हाई सेलिंग पेट््राल पम्पों पर आयेदिन बवाल होता रहता है ऐसे पेट््राल पम्पों को चिन्हित कर पुलिस कर्मचार की तैनाजी की जाये। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी एमेश कुमार, पेट््राल पम्प एशोसिएशन की तरफ दुर्गा प्रसाद चैधरी, देवी चैधरी, के अलावा जनपद के सभी पेट््राल पम्प मालिक उपस्थित रहे तथा सहयेाग करने का आश्वासन दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं