समाचार*बिना हेलमेट के नही मिलेगा दो पहिया वाहन-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी

*बिना हेलमेट के नही मिलेगा दो पहिया वाहन-पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी द्वारा यातायात व्यवस्था व टैफिक नियमों को लागू करने के तहत पुलिस लाइन सभागार में आटो डिलर्स की मिटिंग आहुत कि गयी थी जिसमें दो पहिया व चार पहिया वाहनों के डिलर्स शामिल थे पुलिस अधीक्षक ने उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली कोई समस्या होने पर सम्पर्क करने को बताया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा नो हेलमेट नो पेट्रोल के अभियान का चलाया जा रहा हैं जिसमें आटो डिलरो को निर्देशित किया कि दो पहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को वाहन के साथ हेलमेट भी अनिवार्य करें कि बिना हेलमेट के वाहन नही मिलेगा व इसके लिए सभी डिलर्स एक फ्लैक्श लगवाये साथ ही साथ वाहन चोरी से बचने के लिए वाहन एक्सेसरीज के साथ जीपीएस ट्रैकर भी लगाने कि जानकारी व प्रोत्साहन दिया जाए जिससे वाहने चोरी रोकने में मदद होगी । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी महोदय को पत्राचार किया जायेगा कि बिना जीपीएस सिस्टम के वाहनों के रजिस्ट्रेशन आरटीओ द्वारा ड़िस्चार्ज किया जाय । तथा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आटो डिलर्स अपनी समिति बनाकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के सम्पर्क में रहें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं