समाचारबिरोही कांड का आठवां अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर

बिरोही कांड का आठवां अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर


*1- थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरोही में जमीनी विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या से सम्बन्धित 8वाँ अभियुक्त गिरफ्तार —*

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरोही में जमीनी विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या से सम्बन्धित 8वें अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 11.07.2022 को वादी रमेश पुत्र शिवभोला निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा एकराय होकर जान से मारने की नियत से मारपीट करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-120/2022 धारा 147,148,149,307,504 भादवि बनाम कृष्ण कुमार आदि 08 नफर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई । विवेचना से धारा 302, 34 भादवि का अपराध पायें जाने पर बढ़ोत्तरी हुई। दिनांकः 12.07.2022 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा नामजद 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । तथा गिरफ्तार अभियुक्त ईश्वरी प्रसाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त SBBL गन को अभियुक्त के घर से बरामद कर शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था । आज दिनांकः 14.07.2022 को प्र0निरी0 विनीत राय थाना विन्ध्याचल मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद 8वें अभियुक्त रज्जू सिंह उर्फ राजबहादुर निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापु उम्र करीब 48 वर्ष को अष्टभुजा गेस्ट हाउस मुख्य सड़क के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2- थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित चौथा आरोपी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित चौथे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः01.06.2022 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम धौरहरा निवासी लाल मनि शुक्ल पुत्र स्व0 राम स्वरूप शुक्ल द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 104/2022 धारा 147,323 भादवि बनाम शिव शंकर शुक्ल आदि 05 नफर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध मड़हा निर्माण के दौरान विपक्षीगण द्वारा एकराय होकर लाठी- डंडे से मारपीट कर घायल करने सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें घायल लाल मणि शुक्ल उपरोक्त की मृत्यु हो जाने के उपरान्त पंजीकृत उक्त अभियोग में धारा 304 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 14.07.2022 को उ0नि0 रविकान्त मिश्रा मय टीम द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर अभियुक्त बलराम उपाध्याय पुत्र शिवनाथ उपाध्याय निवासी ग्राम महोखर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को सेमरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 18 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0 शहर – 02
थाना विन्ध्याचल- 04
थाना पड़री -02
थाना लालगंज- 02
थाना जमालपुर -02
थाना अहरौरा – 04
थाना मड़िहान – 02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं