समाचारबिरोही गोलीकांड प्रकरण पर 7 अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर

बिरोही गोलीकांड प्रकरण पर 7 अभियुक्त गिरफ्तार, मिर्जापुर



थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिरोही में जमीनी विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या से सम्बन्धित 07 अभियुक्त गिरफ्तार, निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 11.07.2022 को वादी रमेश पुत्र शिवभोला निवासी बिरोही थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा एकराय होकर जान मारने की नियत से मारपीट करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-120/2022 धारा 147,148,149,307,504 भादवि बनाम कृष्ण कुमार आदि 08 नफर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई । विवेचना से धारा 302, 34 भादवि का अपराध पायें जाने पर बढ़ोत्तरी हुई तथा बरामद असलहा के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-122/2022 धारा 30 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु लगायी गयी । घायल राजेश व चन्द्रशेखर को परिजनों द्वारा इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय सदर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु रेफर कर दिया गया । दिनांकः 11.07.2022 को इलाज के दौरान राजेश पुत्र भोला यादव उम्र करीब-30 वर्ष की मृत्यु हो गई तथा घायल चन्द्रशेखर उपरोक्त उपचाराधीन है । थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी, विवेचना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः 12.07.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल विनीत राय मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम देवरी हनुमान जी मंदिर पहाड़ी के पास से नामजद 07 अभियुक्तों 1-कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू 2-ईश्वरी प्रसाद उर्फ गप्पू , 3-शमशेर सिंह उर्फ पप्पू 4-धीरेन्द्र सिंह 5-गुड्डू उर्फ योगेन्द्र सिंह 6-सज्जन सिंह, 7-पप्पू उर्फ करीम अली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ईश्वरी प्रसाद उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त SBBL गन को अभियुक्त के घर से बरामद किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं