समाचारबिल्ली से काफी बड़े आकर का है जिसे तस्कर इनोवा कार से...

बिल्ली से काफी बड़े आकर का है जिसे तस्कर इनोवा कार से ले के जा रहे थे-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर से किसी भी दशा में कोई अवैध घटना को अंजाम दे कर नहीं जा सकता ये सन्देश पुलिस कप्तान का है कलानिधी नैथानी ने अपने टीम के उत्साह वर्धन हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है ,जिसका परिणाम ये है की गाडीयो की जबरदस्त चेकिंग की जा रही है उसी में फसा ये जंगली जानवर का तस्कर | तस्कर इनोवा कार से ले के जा रहे थे|
जानवर 6 की संख्या में बताये जा रहे हैं। इनोवा में एक व्यक्ति भी मिला।जिसका कहना रहा कि चिड़िया घर ले जा रहा था।परंतु फिर बोरे में छिपा कर क्यों रखा गया।भरुहना चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस लाइन में पूछताछ जारी है। यह बिल्ली से काफी बड़े आकर का है यातायात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्होंने वाहन चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा है।प्रथम दृष्टया मामला तस्करी का लगता है।इंनोवा गाड़ी न.AP 28 DC 3173
मोहम्मद अब्दुल आरिफ पुत्र मोहम्मद अब्दुल वशिद पता कलाफतर थाना कलाफतर जिला हैदराबाद है।
बिहार से हैदराबाद ले जा रहा था।सूचना पर पर तत्काल डीएम व् SP आ गए DFO भी मौके पर पहुचे फिलहाल ऐसे जानवर दुर्लभ बताये जा रहे है ये कहा से क्यों कैसे मिला है इनको इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है फिलहाल कई प्रकार के जंगली बिल्ली खानदान(लेपर्ड) के जानवर बताये जा रहे है |फिलहाल DFO के निगरानी में पकडे गए जानवरो को सौपा गया है ताकी उसका सही हिफाजत हो DFO ने बताया की जानवरो का पूरा ख्याल रखा जा रहा है व् उसकी शिनाख्त भी की जा रही है |
प्रतिबंधित जंगली जानवरो का शिकारी पुलिस का हुआ शिकार मिर्ज़ापुर पुलिस ने विभिन धाराओ में चालान करके(२३) युवक को भेजा जेल वन्यजीव संरक्छन अधिनियम के कई धाराओ ९/५१,४०,३९,(डी),४८(A ) , ३/२५ में किया चालान|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं