समाचारबिहार ले जायी जा रही 30 पेटी बीयर की गई बरामद, 02...

बिहार ले जायी जा रही 30 पेटी बीयर की गई बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार—


*जनपद मीरजापुर ।*
*दिनांकः* 19.07.2021
*थाना चील्ह व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पिकअप से बिहार ले जायी जा रही 30 पेटी बीयर की गई बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों व अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.07.2021 को थाना चील्ह व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत स्थित आदर्श ढ़ाबा के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी कि कुछ देर बाद मीरजापुर की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप बिना नम्बर की आती हुई दिखाई दी । जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया । पिकअप चालक द्वारा पुलिस को देखकर मुख्य मार्ग पर ही वाहन को वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु उपस्थित पुलिस बल द्वारा पिकअप चालक व बैठे अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए उक्त व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम पता क्रमशः 1-राजेश कुमार यादव पुत्र पृथ्वीनारायण यादव निवासी बालापर थाना धनौरा जनपद पटना बिहार, 2-विमल केवट पुत्र कृष्णा केवट निवासी रसलापुर थाना धनौरा जनपद पटना बिहार बताया । कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि पिकअप में थर्माकोल की सफेद पेटियों में बीयर रखा गया है । हम लोग उ0प्र0 के विभिन्न शहरों से अवैध शराब व बीयर को इसी पिकअप के माध्यम से बिहार ले जाकर तस्करी करते है । पुलिस टीम द्वारा पिकअप से 10 थर्माकोल की बड़ी पेटियों में अन्दर रखी 30 पेटी बीयर(कुल 720 केन बीयर/500 ml) किंग फिशर सुपर सलेक्ट स्ट्रांग बीयर 500 एमएल अंकित की हुई बरामद की गई । उक्त बरामदगी व वाहन के सम्बन्ध में अधिकार पत्र मांगा गया तो पकड़े गए व्यक्ति दिखाने में कासिर रहे । पिकअप को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर आबकारी अधिनियम व भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—*
1-राजेश कुमार यादव पुत्र पृथ्वीनारायण यादव निवासी बालापर थाना धनौरा जनपद पटना बिहार ।
2-विमल केवट पुत्र कृष्णा केवट निवासी रसलापुर थाना धनौरा जनपद पटना बिहार ।
*विवरण बरामदगी —*
1- 30 पेटी बीयर(कुल 720 केन/500ml).
2- पिकअप ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
आदर्श ढ़ाबा के पास से, दिनांक 18.07.2021 को समय 18.15 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण —*
*थाना चील्ह—*
1-निरी0 राघवेन्द्र सिंह (प्रभारी थाना चील्ह)
2-व0उ0नि0 काशी सिंह कुशवाहा
3-उ0नि0 भारत भूषण सिंह
4-हे0का0 महेन्द्रनाथ
5-का0 तौहिद खां
*स्वाट टीम-*
1-उ0नि0 जयदीप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम)
2-हे0का0 बृजेश सिंह
3-हे0का0 वीरेन्द्र सरोज
4-हे0का0 लालजी यादव
5-हे0का0 राजसिंह राणा
6-का0 नितिन कुमार सिंह

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं