
दिनांक:12.06.2024 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत राजीव गांधी साउथ कैम्पस बीएचयू में दो छात्रों की मोटरसाइकिल आपस मे टकरा जाने से छात्रों के दो गुट में आपस मे झगड़ा हो गया । जिसमें कुछ छात्रों को चोट लगी थी उनको प्राथमिक उपचार के कराया गया तथा दो छात्र को गम्भीर चोट आयी थी जिन्हे ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां इनका इलाज चल रहा है । राजीव गांधी साउथ कैम्पस बीएचयू के स्नातक वर्ष के विंध्याचल हॉस्टल व शिवालिक हॉस्टल के छात्र है । थाना को0देहात पुलिस द्वारा डिप्टी चीफ प्राक्टर बीएचयू से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।