समाचारबीएलओ अनुपस्थित निराश होकर आना पड़ा वापस-मिर्जापुर

बीएलओ अनुपस्थित निराश होकर आना पड़ा वापस-मिर्जापुर

मिर्जापुर निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण मतदाता सूची में छूटे मतदाताओं का नाम बढ़वाने हेतु आज विशेष तिथि निर्धारित की थी | लेकिन निर्वाचन आयोग के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जनपद के विकास खंड हलिया व लालगंज के कुछ बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित थे | इसकी सूचना बूथों पर पार्टी द्वारा नियुक्त किए गए बीएलए द्वारा मिलने पर अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि जहां आज बीएलओ उपस्थित नहीं थे या जहां फार्म- 6 उपलब्ध नहीं था ऐसे लापरवाह बीएलओ लोगों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करें| यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय तुलसी, वि0 ख लालगंज के बूथ नंबर 24 -25, प्राइमरी पाठशाला मझियार, प्राइमरी पाठशाला बस्तराराजा, प्राइमरी पाठशाला तिलांव, प्राइमरी पाठशाला भटवारी ,बूथ न0 235, एवं प्राइमरी पाठशाला तुर्कहां में बीएलओ अनुपस्थित थे एवं प्रथमिक विद्यालय हलिया के बूथ स0 225,226 एवं 227 पर फार्म 6 नही था । जिस कारण से मतदाता सूची में अपना नाम बढ़वाने गए मतदाताओं को निराश होकर अपने घरों को वापस आना पड़ा |जब कि उपरोक्त बूथों पर दल के बीएलए उपस्थित थे| उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अगली विशेष तिथियों पर बीएलओ एवं फार्म 6, 7 और 8 की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित कराएं| जिससे लोग अपना मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकें और गलत लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा सके|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं