वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के अंतर्गत एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन, एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एवं एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एपेक्स की निदेशिका डॉ अंकिता पटेल एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री के दिशा निर्देशन पर वर्चुअल योग प्रशिक्षण एवं 2 मिनट योग विडियो स्पर्धा का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमेन डॉ एसके सिंह द्वारा वर्चुअल योग सत्र का शुभारंभ करते हुए उत्तरप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स असोशिएशन के उपाध्यक्ष योग गुरु योगाचार्य राम चरण सेठ का स्वागत करते हुए योग प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया, योग गुरु श्रेया सेठ के सहयोग से उन्होने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद आसनों का प्रशिक्षण दिया। योग दिवस के अवसर पर 10 दिन पूर्व से राष्ट्रीय स्तर पर चल रही वर्चुअल 2मिनट योग विडियो प्रतियोगिता 28 प्रदेशों के सभी उम्र के लगभग 3600 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कर लगभग 600 योग विडियो प्रेषित किए। वैदिक दर्शन विभाग, बीएचयू के योग शिक्षा कोरडिनेटर डॉ शशिकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे गठित राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्वर्ण पदक विजेता श्रेया सेठ, एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मैडिसिन एंड हॉस्पिटल के स्वास्थ्य वृत्त एवं योगा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रधान, प्रो डॉ नीलिमा उपाध्याय एवं सहायक प्रो डॉ विनीता की पाँच सदासीय निर्णायक समिति द्वारा प्राप्त विडियो के आधार पर तामिलनाडु की 13 वर्षीय नव्या को प्रथम, बिहार की निवेदिता भारती के पारिवारिक विडियो को द्वितीय, तमिलनाडू की ही 10 वर्षीय नेहा को तृतीय, बेंगलोर की तनुश्री को चतुर्थ एवं चेन्नई के बी रवि कुमार को पंचम विजेता घोषित किया गया। विशिष्ट श्रेणी मे सबसे कम उम्र 1 वर्ष 8 माह के भदोई निवासी नक्ष्य एवं गुजरात के 76 वर्षीय जयाबेन मशरुवाला को सबसे वरिष्ठ प्रतिभागी हेतु एवं उत्तम श्रेणी के 20 प्रतिभागियो को सांत्वना पुरस्कार की घोषणा संचालक टीम डॉ अवनीश, पीआर हेड संजीव शर्मा एवं किशोर सिंह द्वारा किया गया।
योगा दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी की युवा नेत्री कविता सिंह राजपूत ने भी योगा कर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।