समाचारबीजेपी नेत्री को किया गया अगवा -मिर्ज़ापुर

बीजेपी नेत्री को किया गया अगवा -मिर्ज़ापुर

भाजपा की सरकार में भाजपा महिला मोर्चा मंडल छानबे की अध्यक्ष शशीकला पाठक ने न्याय पंचायत कुशहा में साधन सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव में अपने अपहरण की बात कहकर सरकार को ,समाज को, जो आईना दिखाया है ।वह बेहद चौंकाने वाला है ।शशीकला पाठक का आरोप है कि साधन सहकारी समिति लिमिटेड चितोली में दिनांक 29/1/2018 को डायरेक्टर पद के चुनाव हेतु वोटिंग थी । जिसकी सदस्य बतौर डायरेक्टर होने के बाद समिति के अध्यक्ष पद की दावेदारी हेतु शुल्क जमा करने के उपरांत आवश्यक कागजात के साथ प्रस्तावक और समर्थक के पास जाते समय यादव बस्ती के पहले रोड पर ही चार चक्का गाड़ी सवार लोगों ने षड्यंत्र करके जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा लिया और गाड़ी में ही तब तक बंधक बनाए रखा जब तक कि समिति का चुनाव संपन्न नहीं हो गया ।चुनाव समयावधि बीतने के बाद किसी तरीके से विरोधियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद आपबीती बताने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने से महिलाओं की सुरक्षा के दावे की ही पोल नहीं बल्कि अधिकार भी छीने जाने का आरोप बेहद चौंकाने वाला है। संपूर्ण जनपद की कानून व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हुए शशिकला ने अपनी जान की सुरक्षा व पुनः चुनाव कराए जाने का पुरजोर मांग करते हुए मिर्जापुर बरौधा कचार स्थित भाजपा कार्यालय में अपने पदाधिकारियों से अवगत कराते हुए पुलिस कप्तान मिर्जापुर से भी वार्ता कर अपनी पीड़ा व्यक्त किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं