समाचारबीजेपी मिर्ज़ापुर में अपना झंडा सभी के सहयोग से लहराने जा रही...

बीजेपी मिर्ज़ापुर में अपना झंडा सभी के सहयोग से लहराने जा रही है-|डॉ पवन कुमार सिंह

मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा ही एक ऐसा विधान सभा छेत्र बताया जा रहा है जिसमे बीजेपी के द्वारा टिकट दे कर नगर विधान सभा से रत्नाकर मिश्र को प्रत्याशी बनाये जाने पर समस्त टिकट की दावेदारी करने वाले आज एक जुट नजर आ रहे है |सभी ने बढ़चढ़ कर रत्नाकर मिश्रा के नामंकन के वक्त खूब हिस्सा लिया |डॉ पवन कुमार सिंह ने बताया की इस बार बीजेपी मिर्ज़ापुर में अपना झंडा सभी के सहयोग से लहराने जा रही है |नामांकन के दिन टिकट के दावेदारी करने वाले सभी ने एकता दिखाई चाहे नीरज त्रिपाठी हो मनोज जैस्वाल हो चाहे स्वयं डॉ.पवन कुमार सिंह हो |हलाकि सिर्फ एकजुटता सिर्फ दिखाने के लिए ही नहीं परंतु जीत दिलाने के प्रयाश से किया जाने वाला प्रयाश करते पवन कुमार सिंह रोज सुबह कमल को वोट देने की अपील करने, सुबह छेत्र में निकले दिखाई पड़ते है |पवन कुमार सिंह ने बताया की मोदी द्वारा तमाम ऐसी योजनाए है जिसे जनता हातो हाथ ले रही है, और जनमानस में खुशी का मौहाल देखा जा रहा है ,की इस बार जनता को परिवर्तन लाने का मौका ८ मार्च को मिलने जा रहा है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं