समाचारबीमित व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा-अनुप्रिया पटेल

बीमित व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा-अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से श्रम एवम रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी राज्य बिमा निगम द्वारा मिर्जापुर नगरके टी.बी. अस्पताल में बनी डिस्पेंसरी को ६ बेड हॉस्पिटल में परवर्तित करने का निर्णय लिया है |इस योजना से क्षेत्र के गैर सरकारी प्रतिष्टांनों में काम करने वाले बीमित व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा इस योजनासे बीमित व्यक्ति और उनके परिवार को व्यापक चिकित्सा देखभाल ओपीडी चिकित्सा, इलाज, विशेष परामर्श इस हॉस्पिटल में प्रदान किये जायेंगे , पहले मिर्जापुर कर्मचारी राज्य बिमा निगम (इ . एस. आई.सी.) का कोई अस्पताल न होने के कारण यहाँ से ९० किलोमीटर दूर स्थित नैनी चिकित्सालय जाकर मिर्जापुर के कामगारों को इलाज करने के लिए जाना पड़ता था | मिर्जापुर में चिकित्सा ६ बेड की अस्पताल की सुविधा होने पर अपनादल और भाजपा के कार्यकर्ताओ में हर्ष व्यक्त किया है | हर्ष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी अपना दल जिला अध्यक्ष रमाकांत पटेल प्रदेश सचिव अपना दल रामशंकर सिंह पटेल ,डा शिवप्रसाद विश्वकर्मा ,मेघनाथ पटेल जिला उपाध्यक्ष बृजभुषण सिंह ,हरिशंकर सिंह ,व्यापारी नेता विश्वनाथ अग्रवाल रामकुमार विश्वकर्मा महामंत्री भाजपा आसुकांत चुनाहे डा अनिलसिंह पटेल, इंजिनीयर त्रिलोक सिंह ,डा एस.पी. पटेल संजय उपाध्याय ,राधेश्याम पटेल ,अवधेश पटेल ,कोन प्रतिनिधि सांसद अनिल कुमार सिंह ,सुजीत पटेल ,आनंद सिंह पटेल ,तुलसीदास पाल ,राजकुमार पटेल हर्ष व्यक्त किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं