समाचारबीस लाख रंगदारी मामले का मामला हुआ गर्म ,मिर्जापुर

बीस लाख रंगदारी मामले का मामला हुआ गर्म ,मिर्जापुर

*₹ 20 लाख की रंगदारी मांगने व दुकानदार को बंधक बनाकर मारने-पीटनेका आरोपी गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 25.05.2023 को वादी विकास कुमार सिंह पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी नयापुरा हांसीपुर फुलहां थाना चुनार जनपद

मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध ₹ 20 लाख की रंगदारी मांगने व बंधक बनाकर मारने पीटने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-189/2023 धारा 386,342,323 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा दुकानदार के साथ घटित उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 26.05.2023 को थाना चुनार पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक साक्ष्यों के

आधार पर घटना से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज सिंह निवासी फुलहां थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त पंकज उपरोक्त के विरूद्ध जनपद वाराणसी के रोहनिया थाने पर चोरी, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के बारे में पुलिस ने आपराधिक इतिहास साझा किया


*आपराधिक इतिहास —*
1.मु0अ0सं0-511/2015 धारा 379/411 भादवि थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
2.मु0अ0सं0-512/2015 धारा 41/411 भादवि थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।
3.मु0अ0सं0-513/2015 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ।

4.मु0अ0सं0-189/2023 धारा 386,342,323 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —*
उ0नि0 शिवजी यादव थाना चुनार, मीरजापुर मय पुलिस टीम ।

*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं