समाचारसेठ द्वारका प्रसाद बजाज किंडरगार्डेन विंग स्कल में ‘बाल दिवस’ मनाया गया

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज किंडरगार्डेन विंग स्कल में ‘बाल दिवस’ मनाया गया

मीरजापुर 14 नवंबर। नगर के बुंदलेखण्डी स्थित सेठ द्वारका प्रसाद बजाज किंडरगार्डेन विंग स्कल में ‘बाल दिवस’ मनाया गया। कोऑर्डिनेटर चिंत्राशी शर्मा ने पं0 जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर पं0 नेहरू के जीवन से बच्चों को परिचित कराया।आज का मुख्य आकर्षण मैजिक शो रहा। मुगलसराय से आए हुए मशहूर जादूगर एम0 टी0 सम्राट ने तरह – तरह के जादू दिखाकर बच्चों का खूब मनोंरजन किया। उन्होन खाली डिब्बे में से चीज निकालना, जले कागज से सुंदर फूल बनाना, चीजों को दुगना करना, रंग बदलना, अखबार को फाड़कर फिर से जोड़ना, पेपर के बीच में से छाता निकालना, टुकड़ों मे कटी हुई रस्सी को फिर से जोड़ना, खाली कटोरी में से पानी निकालना आदि जादू के खेल दिखाए।सभी बच्चों ने इस कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह से देखा तथा उनका खूब मनोंरजन भी हुआ।

मीरजापुर 14 नंवबर। नेशनल चिल्ड्रेन सांइस कांग्रेस द्वारा दिनांक 11, 12 एवं 13 नवंबर 17 को
एस0 पी0 एम0 आई0 टी0 कौशाम्बी में बाल वैज्ञानिकों का राजस्तरीय सम्मेलन हुआ, जिसमें 76 जिलों से आए हुए लगभग 200 बाल वैज्ञानिकों ने अपना प्रोजेक्ट पढ़ा इसमें से सिर्फ 42 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने गये जिसमें सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर का भी प्रोजेक्ट चयनित हुआ है।बजाज स्कूल की आकांक्षा पांडेय कक्षा 11 की छात्रा ने निर्णायकों के समक्छ सक्षम ‘‘जीवन शैली एवं आजीविका के अन्तर्गत विकंलागों के जीवकोपार्जन’’ विषय पर अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया जिसको सभी के द्वारा सराहा गया। अगले दौर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 27 से 31 दिंसबर तक गांधी सिटी,गांधीनगर, गुजरात में होगी जिसमें सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर की टीम भी प्रतिभाग करेगी।इस प्रोजेक्ट को आकांक्षा पांडेय, वर्तिका कुशवाहा, शाहीन, अनूपा केशरी तथा देवेश दुबे ने गाइड शिक्षिका रजनी गंधा के निर्देशन में तैयार किया। कु0 प्रियांशी गुप्ता एवं विकास सिंह का भी इसमें विशेष सहयोग रहा।संस्था के डायेक्टर परितोष बजाज एवं प्रधानाचार्या शिवानी कौशिक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी टीम को बधाई दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं