समाचारबुआ भीअश्लील हरकत में उसका सहयोग कर रही थी-MIRZAPUR

बुआ भीअश्लील हरकत में उसका सहयोग कर रही थी-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर शहर कोतवाली के घुरहू पट्टी इलाके में दिनाँक 10/6/2017को नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने की घटना सामने आई है ।जिसमे वादिनी ने पुलिस को बताया कि वो अपनी बुआ के घर घुरहू पट्टी मिर्ज़ापुर आयी हुई थी ।रात में करीब 8 बजे उमेश नामक व्यक्ति मेरी बुआ के घर आया और बुआ के सामने ही मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा और बुआ भी उसका सहयोग कर रही थी ।वादिनी ने बताया कि वो किसी तरह से वहाँ से भाग कर अपनी इज्जत बचाई । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना प्रभारी शहर कोतवाल व SOG प्रभारी बृजमोहन सरोज को अभियुक्त उमेश कुमार व अभियुक्ता शीला देवी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया । उक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों को रात 11 बजे रमई पट्टी मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया जो कही भागने के लहान में थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं