बुलट की चपेट में आकर मौत -मीरजापुर

38

ब्रेकिंग
मिर्ज़ापुर- नगर के शुक्लहा चौराहे पर पल्सर सवार अमित उम्र 22 पता हनुमान पणरा देहात कोतवाली की सड़क हादसे में मौत । कचहरी जाते समय महिला को बचाने के चक्कर में बुलट की चपेट में आकर मौत हो गई । पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।