समाचारबैंकों में की गयी आकस्मिक चेकिंग,01 को किया निलम्बित-MIRZAPUR

बैंकों में की गयी आकस्मिक चेकिंग,01 को किया निलम्बित-MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बैंकों में की गयी आकस्मिक चेकिंग,01 को किया निलम्बित❗*
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर महोदय द्वारा आज दिनांक-20-07-2017 को रमईपट्टी स्थित पंजाब नेशनल बैंक तथा स्टेट बैंक आफ इण्डिया में आकस्मिक रूप से चेकिंग की गयी। पंजाब नेशनल बैंक में डियूटी से गैर हाजिर पाये जाने पर आरक्षी विजयशंकर थाना कोतवाली शहर को निलम्बित कर दिया गया। महोदय द्वारा बैंक में उपस्थित लोगों के उनकी बैंक में उपस्थिति के बाबत पूछताछ भी की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक के अधिकारियों से भी मुलाकात कर डियूटी के सम्बन्ध में जानकारी भी ली गयी।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा इसके पूर्व भी कई बार इसी प्रकार से आकस्मिक चेकिंग कर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गयी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सभी पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर समय से पहुँचकर अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा के साथ करें। मेरे द्वारा इसी प्रकार से आगे भी समय व स्थान बदल कर औचक निरीक्षण किया जायेगा तथा लापरवाह एवं ड्यूटी से गायब पाये जाने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।
————————————————————————————-
आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के आदेशानुसार दिनांक-20-07-2017 को नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान पुनः चलाया गया। जो विभिन्न त्यौहारों के कारण आमजन की सुविधा के दृष्टिगत स्थगित किया गया था। उक्त अभियान के दौरान अधिकतर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुये दिखायी दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर लगायी गयी ड्यूटियों को भी चेक किया गया तथा रमईपट्टी स्थित पेट्रोल पम्प पर ड्यूटी चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के पेट्रोल पम्प पर आये लोगों का चालान भी कराया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान आम जन की सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले क्षति को रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, जिसमें आम जन का सहयोग अपेक्षित है। आम लोगों द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिये जाने के कारण ऐसे अभियान का चलाया जाना नितान्त आवश्यक हो गया है।
————————————————————————————————
आज दिनांक-20-07-2017 को पुलिस अधीक्षक द्वारा,एण्टी रोमियो स्क्वाड की चेकिंग आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दिनांक-20-07-2017 को एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को भ्रमण करते हुये चेक किया गया। उक्त चेकिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा के0बी0पी0जी0 कालेज, आर्य कन्या महाविद्यालय, त्रिमोहानी, वासलीगंज, जिला महिला अस्पताल, रमईपट्टी सहित नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुये चेकिंग की गयी। साथ ही एण्टी रोमियो स्क्वाड के प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतते हुये मनचलों,शोहदों,अवारा किस्म के लड़कों पर नियन्त्रण करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त टीम में उ0नि0 01, आरक्षी-01 एवं महिला आरक्षी-01 को लगाया गया है, जो नगर में भ्रमण करते हुये ऐसे मनचलों,शोहदों पर सतर्क दृष्ति रखते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही करेगी। महोदय द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही लगातार होने से छात्राएँ एवं महिलायें जागरूक हो रहीं हैं तथा अपने साथ होने वाली छेड़खानी, इव टीजिंग एवं मनचलों द्वारा पीछे किये जाने सम्बन्धी शिकायत अथवा समस्या निर्भीक होकर बता रही हैं। इस सम्बन्ध में विभिन्न कालेजों में वुमेन्स पावर लाईन-1090 के सम्बन्ध में भी बताया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं