9453821310-स्थानीय कस्बा स्थित बाक़ीदर ने शुक्रवार की दोपहर बैंक में घुसकर मुख्यप्रबंधक के साथ गाली गलौच किया तथा गोली मारने की धमकी दी।अफरा तफरी के माहौल में बैंक का कामकाज घंटो प्रभावित रहा।सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच के बाद आरोपी की तलाश में जुट गयी।
आयलमिल व्यवसाय के लिए बाक़ीदार ने इलाहाबाद बैंक मड़िहान से ऋण लिया था।बैंक का रुपया न लौटने पर मुख्यप्रबंधक पीपीएस बोहरा मिर्ज़ापुर के साथ स्थानीय बैंक प्रबंधक राजीव रंजन व अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी समेत टीम ने सम्पत्ति कब्जे में लेने के लिए गारंटर के घर पहुँचे थे।कार्यवायी के कुछ देर बाद बौखलाया बाक़ीदार पहुँचकर बैंक के अन्दर मुख्यप्रबंधक को अपमानित किया व गोली से मारने की धमकी दी।घटना से बैंक मे अफरा तफरी मच गया।देखते ही देखते समूचा परिसर खाली हो गया।घंटों बैंक का लेनदेन भी प्रभावित रहा।सूचना पर पहुँची मड़िहान पुलिस को देख आरोपी फरार हो गया।सहायक प्रबंधक संजय कुमार दुबे ने आरोपी के खिलाफ नामजद घटना की तहरीर दी।
बैंक में मुख्यप्रबंधक को व्यापारी ने दी गोली मारने की धमकी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5