बैंक में रुपया जमा करने जा रहे लोगों के साथ लगभग दो लाख की छीनैती, मिर्जापुर

84



आज दिनांक 11.07.2022 को फुलचन्द व विभव दूबे द्वारा मोटर साइकिल (पैंशन-प्रो) से भद्रा पेट्रोल पम्प थाना हलिया से पेट्रोल पम्प का पैसा लेकर जमा करने के लिए यूनियन बैंक बेलन बरौधा थाना लालगंज जा रहे थे कि समय करीब 12.30 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत महेशपुर नैड़ीकठारी के पास मोटर साइकिल (अपाचे सफेद रंग) सवार दो व्यक्तियों द्वारा 1.97 लाख रूपये छीन कर भाग गये । उक्त सूचना पर उच्च अधिकारीगण मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।