समाचारपुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के जाल में फसा पचास लाख का...

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के जाल में फसा पचास लाख का फरारी

वीरेंद्र गुप्ता 9453821310
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के बेहतर नेतृत्व के परिणाम के चलते अंततः बैंक से रुपया लेकर फरार अभियुक्त पुलिस के चंगुल में लगभग आ चुका है।
*जनपद मीरजापुर*
संख्या-12/2021
दिनांक- 15.06.2021
*दिनांक 08.06.2021 को एक्सिस बैंक मीरजापुर से चोरी हुए बंधन बैंक के 35 लाख रुपये बरामद—*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 08.06.2021 को एक्सिस बैंक मीरजापुर से रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विस के कर्मचारी सूर्यजीत भौसर द्वारा एक्सिस बैंक मीरजापुर में जमा करने के लिए बंधन बैंक मीरजापुर से ले आया गया 50 लाख रुपये का बैग जमा करने से पूर्व अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-87/21 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, स्वाट एवं सर्विलांस टीम तथा स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एक्सिस बैंक के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरों एवं बैंक के आसपास के सीसीटीवी कैमरो से रुपयो भरा बैग ले जाने वाले अभियुक्त की शिनाख्त करके पतारसी सुरागरसी से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मध्य प्रदेश के जनपद राजगढ़ के ग्राम कड़ियासासी के रहने वाले है । थाना कोतवाली कटरा, स्वाट एवं एसओजी की संयुक्त टीम को चोरी गए रुपयों की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जनपद राजगढ़ मध्य प्रदेश भेजा गया । स्थानीय थाना वोड़ा जनपद राजगढ़ की मदद से अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो अभियुक्त के रुप में 1-कोकोसासी और 2- कबीरसासी की पहचान हुई । स्थानीय मुखबिरो की मदद से अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी कर उनके छिपे हुए स्थान(जंगल) में पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो स्थानीय परिस्थितियों का फायदा उठाकर अभियुक्त मौके से भाग गए । अभियुक्तो के रुकने के स्थान की तलाशी ली गई तो मौजूद एक बैग में 500रुपये की 66 गड्डी तथा 200 रुपये की 10 गड्डी, इस प्रकार कुल 35 लाख रुपये, जिसपर बैंक की पर्ची लगी हुई थी बरामद हुआ । अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
*विवरण बरामदगी—*
बैग में रखे कुल 35 लाख रुपये ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1- नि0 स्वामीनाथ प्रसाद प्रभारी थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
2- उ0नि0 जयदीप सिंह, प्रभारी एसओजी टीम, मीरजापुर ।
3-उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार, थाना कोतवाली कटरा, मीरजापुर ।
4- हे0का0 लालजी यादव, का0 अजय यादव एसओजी टीम, मीरजापुर ।
5-हे0का0 राजेश सिंह यादव स्वाट टीम, मीरजापुर ।
6-का0 पंकज दूबे थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।

*नोट—* पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25,000.00/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं