समाचारबैंक से सम्बन्धित कार्यो के लिये बैक सखी का किया जायेगा चयन

बैंक से सम्बन्धित कार्यो के लिये बैक सखी का किया जायेगा चयन



ग्रामीण आजिविका मिशन के समूहो की महिलाओ के द्वारा बैंक से सम्बन्धित कार्यो के लिये बैक सखी का किया जायेगा चयन

मीरजापुर 30 जून 2022- उपायुक्त स्वतः रोजगार राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन मो0 नफीस द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन अन्तर्गत गठिम समूहो की संख्या साथ-साथ समूहो के बैंक सम्बन्धित मूल भूत सुविधाओ एवं दैनिक कार्यो यथा-स्वयं सहायता समूह का बैंक बचत खाता खोलना पैसा जमा करना, पैसा निकालना एवं समूहो को के्रडिट लीकेज में सहायता हेतु ऐसी बैंक शाखाए जहाॅ पर समूहो के पूर्व से 30 खाते संचालित हो रहे हो अथवा 30 नये समूहो के खाते खोलने की सम्भावना हो ऐसे रिक्त बैंक शाखाओ में बैंक सखी का चयन करते हुये पद स्थापित किया जाना हैं। उन्होने बताया कि बैंक सखी के लिये राष्ट्रीय आजिविका मिशन सहायतित स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य होगी जिनकी उम्र 18 से 45 के मध्य हो। कम से कम 10वीं कक्षी पास होने के साथ ही साथ लिखना पढ़ना जानती हो तथा अंकगणित अच्छा ज्ञान हो। समूह की महिला के पास स्मार्ट फोन/एंड्रायड फोन हो तथा उसमें कार्य करने में दक्ष हो व बैंक शाखा में कार्यावधि में बैठने की इच्छुक हो एवं आवश्यकतानुसार स्वयं सहायता समूहो ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ, कम्यूनिटी वेस्ड रिपेमेनट समिति की बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण में कार्य करने की इच्छुक हो बैंक सखी का चयन एवं तैनाती संकुल स्तरीय संघ द्वारा की जायेगी एवं राज्य स्तर से आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि विस्तृत जानकारी अपने नजदीकी विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं खण्ड मिशन प्रबन्धन इकाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन से भी प्राप्त की जा सकती हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं