समाचारअनुपस्थित पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग का वेतन रोकने का...

अनुपस्थित पाए जाने पर अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग का वेतन रोकने का दिया निर्देश-MIRZAPUR

जिलाधिकारी…… की अध्यक्षता में भू-जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
मीरजापुर। 02 अगस्त 2019। जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भू-जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने भू जल संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि तेजी से नीचे जा रहे भू जलस्तर को संरक्षित करने की आवश्यकता है इसके लिए उन्हांेने भू-जल संरक्षण की दिशा में वाटर रिचार्ज करने पर जोर दिया। कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जल संकटक को देखते हुए जल संचय की आवश्यकता हैे इसके जरिए जल संकट से बचने के साथ ही जल संचय किया जा सकता है उन्होंने वाटर रिचार्ज पर जोर देते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में 10 हेक्टेयर का तालाब है उसमें जल संचय किया जायेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि जो तालाब एक हेक्टेयर के हो उन्हें देख कर उसकी सूची बना ली जाए ताकि वहां भी जल संचय की व्यवस्था की जा सके। कहा जो कुंए हैं उसमें भी जल संचय किया जाए ताकि बरसात का पानी बेकार न जाने पाए।

जिलाधिकारी ने एक्सीएन सिंचाई विभाग वीरबहादुर सिंह को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा अगली बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा विभाग तथा डीपाआरओं को भी बैठक में बुलाया जाये ताकि जल संचय की दिशा में इनकी भी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भी विभाग भू-जल संरक्षण से संबंधित कार्य करता है तो उसे टीसीसी की बैठक में पारित करना होगा है। कहा जल संचय आज की महती आवश्यकता है जल बिना जीवन अधूरा है जल संचय की दिशा में उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी से इस दिशा में स्वयं पहल करने के साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करने की की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ की जल संचय की दिशा में इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए जल ही जीवन है की को साकार करने का कार्य कर सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अधिशाषी अभियंता लद्यु सिंचाई, डीडीओं सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं