मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल के तीनों जनपदों में चल रहे जल जीवन मिशन व अमृत योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा कर ली गयी जानकारी
समय पर कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी विभाग की जिम्मेदारी तय
करते हुये की जायेगी कार्यवाही
समय सीमा निर्धारित करते हुये लेबरों व मशीनरी की संख्या को बढ़ाकर पूर्ण कराये कार्य
मीरजापुर 25 जनवरी 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुक्त कार्यालय सभागार में जनपद के तीनों जनपदों के जल जीवन मिशन, अमृत योजना से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य प्रगति की जानकारी ली गयी। मण्डलायुक्त द्वारा सभी कार्यदायी विभागांे व एजेसियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करायें। उन्होने कहा िक दिन प्रतिदिन की कार्य योजना बनाकर लेबरो तथा मशीनों की संख्या बढ़ाये ताकि कार्य समय से पूर्ण कराया जा सकें। उन्होने कहा कि एजेंसी यह प्रयास करे कि निर्धारित समय सीमा के पूर्व ही कार्य पूर्ण करा लें ताकि लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्घ कराया जा सकें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है इसे गम्भीरता से लेते हुये कार्य में तेजी लाये समय पर कार्य पूर्ण न होने पर सम्बन्धित एजेंसी के साथ ही कार्यदायी विभाग की भी जिम्मेदारी तय करते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जल निगम के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण की मांग की गयी। उन्होने कहा कि इसके पूर्व भी बैठको में अनुपस्थित पाये गये उनके प्रति हिला हवाली तथा अनुशासनहीनता दर्शाता हैं। मण्डलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देशित किया गया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो मंे सीवर पाइपलाइन बिछाने तथा हाउसिंग कनेक्शन चैम्बर बनाने के तत्काल बाद खुदाई किये गये सड़को/गलियों का तत्काल मरम्मत कर दिया जाय ताकि आवागमन बाधित न होने पायें। जनपद मीरजापुर के अमृत योजना के तहत बताया गया कि विन्ध्याचल एस0टी0पी0 का कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा नगर पालिका अन्तर्गत ट्रीटमेंट प्लांट पूर्ण कराते हुये ट्रायलबेस पर चलाया जा रहा हैं। बताया गया कि 3900 हाउस कनेक्शन चैम्बर के सापेक्ष 250 चैम्बर अवशेष रह गये है जो 15 फरवरी 2023 तक पूर्ण करा िलया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि खोदे गये सड़क को बनाते समय रोड रोलर से समतलीकरण कर दिया जाय तथा सड़क अन्तिम स्टेज के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। पाइप पेयजल योजना, पार्को का यौन्दर्यीकरण, हाउस होल्ड कनेक्शन, ओवर हेड टैंक आदि की भी समीक्षा की गयी जिसे फरवरी माह के अन्त पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मीरजापुर अमरेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि कुल 08 पैकेज के सापेक्ष 09 परियोजनाओं पर 06 एजेंसियों के द्वारा कार्य किया जा रहा हैं। जिसमें एन0सी0सी0 लिमिटेड, मेघा इंजीनियरिंग, जी0बी0पी0आर0, जी0ए0इंफ्रा, रमकी बाबा तथा मल्टी अर्बन के द्वारा विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इनके द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर फरवरी माह के अन्त तक कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा।
जनपद सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे के द्वारा जानकारी दी गयी कि 09 पैकेज के सापेक्ष 12 परियोजनाओं पर 05 एजेंसियों यथा बी0पी0आर0पी0एल0 के द्वारा 05 परियोनायें, ए0एल0एण्ड0टी0 के 04 परियोजनायें, जी0वी0पी0आर0 इंजीनियरिंग के द्वारा एक परियेाजना, जी0पी0आर0एन0सी0सी0 तथा जैन कन्ट्रक्शन के द्वारा एक-एक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा हैं। अपर जिलाधिकारी द्वारा बेलाही, तेन्दुआरी व झीलो-बीचपुर, कटरा योजना, पटवध योजना आदि परियोजनाओं के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसमें बताया गया कि तेन्दुआरी तथा गुरमा परियोजना मार्च तक, पनाली परियोजना फरवरी में पूर्ण करा लिया जायेगा। हर्रा परियोजना का कार्य टेस्टिंग प्रारम्भ कर दिया गया तथा कतरन परियोजना वन विभाग से एन0ओ0सी0 प्राप्त करने की प्रक्रियाधीन हैं। जनपद सोनभद्र मंे बताया गया कि गांव में पानी की आपूर्ति की जा रही है। मण्डलायुक्त ने कहा कि परियोजनाओं के व्यय हेतु भुगतान भी सुनिश्चित किया जाय ताकि व्यय प्रगति भी समय से परिलक्षित हो सकें। जनपद भदोही के लिये बताया गया कि जनपद के लिये नई स्वीकृत परियोजना है जो अभी प्रारम्भ किया जा रहा हैं। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मीरजापुर अमरेन्द्र कुमार वर्मा, सोनभद्र आशुतोष त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर अंगद गुप्ता सहित एजेंसियां व कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहें।