मड़िहान
बैल के हमले से घायल किसान की मौत
सुगापाख गांव निवासी विजय आदिवासी50वर्ष शुक्रवार को दोपहर घोरावल थाना क्षेत्र के करसोता रिश्तेदारी में एकशादी समारोह में शरीक होने जा रहा था।रजौहा चौराहे से जीप पर कलवारी के लिए सवार हुआ।चौबेपुर गांव के सामने पंहुचा ही था की सामने से बाठे पटेल बैलगाड़ी लेकर आ गया।जीप क्रास करते समय बैल ने हमला कर दिया।हमले से विजय के पेट में बैल का सिंह धंस गया।घायल होकर छटपटाने लगा।सूचना मिलते ही मौके पर परिवार के लोग घटना स्थल पर पहुँच गए।इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल मिर्ज़ापुर ले गए।हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।वाराणसी पहुचने से पहले घायल किसान की रास्ते में मौत हो गयी।मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने मड़िहान थाने को सूचित किया।
बैल के हमले से किसान की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5