आज दिनांक 27.05.2021 को समय करीब 09.20 बजे थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कटाई के पास पटेल बिल्डिंग मैटेरियल के सामने बोलेरो व महिन्द्रा कार के बीच आमने सामने टक्कर हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी तिलांव द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा गया । महिन्द्रा एक्सयूवी-300 चालक पुष्पराज पुत्र पन्नालाल पटेल निवासी तिलांव थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब-36 वर्ष तथा बोलेरो चालक अनन्तलाल यादव पुत्र स्व0 द्वारिका प्रसाद निवासी तिता थाना हलिया मीरजापुर उम्र करीब-38 वर्ष व बोलेरो में अन्य 07 लोग सवार थे । स्थानीय पुलिस बल द्वारा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी लालगंज भिजवाया गया । जहां से घायल बोलेरो सवार हंसराज यादव व विपुल यादव निवासीगण खमहरियां थाना हलिया मीरजापुर को जनपदीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर किया गया तथा अन्य की स्थिति सामान्य बतायी गई । थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
बोलेरो और महिंद्रा एक्सयूवी में भयानक टक्कर 9 लोग घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5