समाचारखड़ी ट्रक में मारी टक्कर , बोलेरो चालक की घटनास्थल पर मौत*-MIRZAPUR

खड़ी ट्रक में मारी टक्कर , बोलेरो चालक की घटनास्थल पर मौत*-MIRZAPUR

अनियंत्रित बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर , बोलेरो चालक की घटनास्थल पर मौत*

*पैड़ापुर*

पड़री थाना क्षेत्र के कपसौर पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक ट्रक में मीरजापुर की तरफ से जा रही बोलेरो खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर जा भिड़ा |जिससे बोलेरो चालक रघुवंश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बबुआ पोखरा थाना शहर कोतवाली की घटना स्थल पर मौत हो गई |घटना की जानकारी पर पहुँची पड़री पुलिस के एस आई संतोष सिंह व कांस्टेबल सीताराम ने तुरत घटना स्थल पर पहुंच मृतक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने चालक को मृत घोषित कर दिया |एस आई संतोष सिंह के नेतृत्व में उक्त मृतक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा दिया गया |घटना शनिवार की सुबह 10.30 बजे की है| घटना की खबर सुनते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पडी |कई बीजेपी के नेता भी मंडल अस्पताल पहुंचे |परिजनों व शुभचिंतको ने इस दर्दनाक घटना को परिवार के लिए अपूर्णीय छति बताया

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं