9453821310-मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड रमई पट्टी स्थित कृष्णा हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की बेहतर वयवस्था का इंतजाम मरीजों के लिए शुरू कर दिया गया है |इसकी जानकारी कृष्णा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक के संस्थापक सीबी जैस्वाल ने दी है | दिनांक 17 ,5 ,2018 को विंध्याचल आयुक्त मुरली मनोहर लाल व आईजी विजय सिंह मीणा के कर कमलों द्वारा ब्लड बैंक यूनिट का उद्घाटन हुआ| उद्घाटन समाहरोह के दौरान डॉक्टर JK जैसवाल व डॉक्टर सुनील सिंह ने ब्लड की उपलब्धता व उसकी गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया की अब खून के अभाव में मरीज दम नहीं तोड़ेंगे साथ ही साथ मरीजों को खून के अभाव के चलते गैर जनपद जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी|अब मिर्जापुर के कृष्णा हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है जिसके चलते ऐसे मरीज जिनको खून की आवश्यकता होती है उनको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी प्रचुर मात्रा में वर्तमान अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कृष्णा हॉस्पिटल मिशन कंपाउंड में तमाम सुविधा उपलब्ध करा दी गई है| 24 घंटा लगातार मरीजों की सेवा के लिए सदैव पहले से ही काम कर रही कृष्णा हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की स्थापना के पश्चात अब और भी सुविधाओं से युक्त यह हॉस्पिटल जनपद में मरीजों के उपचार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लायक हो गई है|ब्लड बैंक के उदघाटन में जनपद के जाने माने डॉक्टर प्रदीप कुमार के अलावा कई डॉक्टर्स ,मुख्य चिकत्सा अधिकारी सुरेंद्र उपाध्याय जनपद के सम्भ्रान्त नागरिको के साथ पत्रकार , अधिकारियो व डॉक्टर CB जैसवाल के परिजन भी मौजूद रहे |
ब्लड बैंक की बेहतर वयवस्था मरीजों के लिए शुरू-कृष्णा हॉस्पिटल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5