प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से खुश होकर डैफोडिल्स के छात्रों ने चार हजार स्क्वायर फुट की बनाई रंगोली, मिर्जापुर

22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व पर डैफोडिल्स गुरुकुल छात्रावास के छात्रों ने लगभग चार हजार स्क्वायर फुट की श्री राम की रंगोली बना कर अपनी भक्ति भावना को इस पर्व पर दर्ज कराया एवं हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भगवान श्री राम के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस पावन अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह एवम अमरदीप सिंह के मार्ग दर्शन में इस अभूतपूर्व आयोजन को अंशू शर्मा,अरुण शर्मा,अमित तिवारी तथा संजय राय ने उपस्थित रह कर छात्रों के साथ मिलकर मूर्त रूप में श्री राम को नमन किया।