पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय के निर्देशन में दिनांक- 15/05/2017 को जनपद मीरजापुर में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान दिनांक 14/5/17 भगाई गयी लड़की बरामद की गयी
दिनांक-15-05-2017 समय 17.30 बजे उ0नि0 श्रीराम वन्त यादव, को0 देहात मीरजापुर मय हमराही मु0 अ0 सं0 197/17 धारा 363.366.504.506 भादवि के अभियुक्त एवम भगायी गयी लड़की तलाश में गश्त पर थे कि जरिये मुखबिर खास इस सम्बन्ध में सूचना मिली। सूचना पर उक्त टीम द्वारा सीरसी बघेल से के पास से लड़की को बरामद किया गया तथा अभियुक्त की तलाश जारी है।
———————————————————————————————————
08 व्यक्ति के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0(मिनी गुण्डा एक्ट) की कार्यवाही*
*थाना जमालपुर से 08 व्यक्ति के विरूद्ध 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही*
दिनांक 15.05.17 को महेन्द्र प्रसाद यादव थानाध्यक्ष द्वारा कि *अभियुक्तगण 1.कैलाश पुत्र बोदल नि0 गोरखपुर थाना जमालपुर 2.भुवर पुत्र औझा कोल नि0 कोठी ताना लालगंज मीरजापुर 3. संजू पुत्र मिश्री लाल नि0 भिसौरा कला थाना जमालपुर मीरजापुर मीरजापुर 4.राम अशीष पुत्र कैलाश नि0 जगदीश थाना जमालपुर मीरजापुर 5.लक्कड़ पुत्र मिश्री लाल नि0 बिसौरा कला थाना जमालपुर मीरजापुर 6.मिथिलेष कुमार पुत्र कैलाश नि0 जगदीश थाना जमालपुर मीरजापुर 7.रिंकू पाल पुत्र श्यामजी पाल नि0 मीरपुर थाना जमालपुर मीरजापुर 8.रामबचल पुत्र रामचन्द्र नि0गोरखपुर थाना जमालपुर मीरजापुर* के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये धाना 110 जा0फौ0 (मिनी गुण्डा) में चालान किया गया। इन अभियुक्तों का जनता में भय व आतंक व्याप्त है और इनके विरूद्ध थाने पर विभिन्न अपराध पंजीकृत है जिसका स्वतंत्र रहना उचित नही है तथा कोई भी व्यक्ति इन अभियुक्तों के विरूद्ध गवाही भी देने को तैयार नही होता है, अतः अभिलेखो के आधार पर इनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 113/17 से 120/17 तक धारा 110 जी द0प्र0सं0* पंजीकृत कर रिपोर्ट चालानी प्रेषित की गयी ।