समाचारभटौली का पीपा पुल को बेचने की आखिर इतनी जल्दी क्यों थी

भटौली का पीपा पुल को बेचने की आखिर इतनी जल्दी क्यों थी

मिर्जापुर भटौली घाट पर बने पीपा पुल लोक निर्माण विभाग के द्वारा आनन-फानन में बेचने को लेकर अब जनपद में चर्चा का विषय हो रहा है । काफी अरसे से शहर के लोगों की मांग थी की भटौली घाट पर पक्का पुल बन जाने के बाद वहां बेकार पढ़े पीपा पुल को शहर के नार घाट पर लगा दिया जाए ताकि शहर के लोग आसानी से गंगा पार और गंगा पार के लोग आसानी से शहर में दैनिक जीवन में आ जा सके ।लोग जानना चाहते हैं कि जिस पीपा पुल की आवश्यकता मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नार घाट इलाके में गंगा तट पर लगाए जाने की मांग कर रहे थे जिससे शहर के लोग आसानी से गंगा उस पार स्थित चिल्ह थाना क्षेत्र के तमाम गांव में आसानी से पहुंच जाते ऐसे में विभाग को इतनी जल्दी भटौली घाट का पीपा पुल क्यों बेचने को पड़ी थी ।आनन-फानन में भटौली घाट पर बने पीपा पुल को सस्ते दामों में बेचने की इस विषय पर संबंधित विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। बताया गया है कि पहले सेही भटौली घाट की नीलामी प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ चुकी है। जिस पर अब बड़े आला अधिकारियों की भी निगाहें इस बात पर लगी है कि भटौली घाट पर स्थित पीपा पुल की बिक्री में किस स्तर की लापरवाही हुई है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं