समाचारभटौली पुल के पास से अंतरप्रांतीय तीन शराब तस्करों को जेल भेजने...

भटौली पुल के पास से अंतरप्रांतीय तीन शराब तस्करों को जेल भेजने की कार्यवाही-अमित कुमार , पुलिस अधीक्षक मीरजापुर

9453821310-अंतरप्रांतीय तीन शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, कोतवाली देहात व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में को मिली सफलता*

अमित कुमार , पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के लिए चलाये गए अभियान के क्रम में एवं संजय सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में दिनांक 18.04.2019 को रात्रि में समय 8.30 बजे भटौली पुल के पास से अंतरप्रांतीय तीन शराब तस्करों को 09 अदद ब्लेंडर प्राइड 750 ml, 200 अदद 8 pm टेट्रा पैक 180 ml और 50 अदद केन बियर Tubord 500 ml के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।अभियुक्तों ने बिक्री और परिवहन के सम्बंध में कोई भी वैध पत्र पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नही किया। तस्करों द्वारा अंग्रेजी शराब को ट्रॉली बैग,पिट्ठू बैग और बड़े झोला में छिपाकर रखा गया था। तस्करों ने बताया कि शराब को हमलोग बिहार राज्य में महँगी कीमत पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।अभियुक्तों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही किया जा रहा है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पत्ता-*
(1)सोनू कुमार मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी कोटगस्त थाना खाजेकलां, पटना सिटी,बिहार।
(2)मोनू कुमार मिश्रा पुत्र राजकुमार मिश्रा निवासी कोटगस्त थाना खाजेकलां, पटना सिटी,बिहार।
(3)संतोष पांडे पुत्र भगवान पांडे निवासी खुशरूपुर थाना खुशरूपुर, पटना बिहार।

*गिरफ्तारी और बरामदगी टीम-*
(1)प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
(2) निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
(3)व0उ0नि0 अभिषेक सिंह थाना कोतवाली देहात मीरजापुर।
(4)का0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम मीरजापुर।
(5)का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मीरजापुर।
(6) का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम मीरजापुर।
(7)का0 अशरफ स्वाट टीम मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं