समाचारभटौली पुल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद स्मृति द्वार का हुआ...

भटौली पुल पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद स्मृति द्वार का हुआ निर्माण


वीरेंद्र गुप्ता 9453821310

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर भटौली पुल पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद स्मृति द्वार का हुआ निर्माण
दोमुहिया तिराहा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद की प्रतिमा भी स्थापित होगी: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर, 11 जुलाई
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने जनपद में कछवा के पास गंगा नदी पर निर्मित भटौली पुल पर (बरैनी छोर) महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद झूरी बिंद जी की स्मृति में ‘स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद स्मृति द्वार’ नाम से द्वार बनवाया गया है। यह द्वार आशीष पटेल की विधान मंडल क्षेत्रीय विकास निधि द्वारा निर्मित किया गया है।
बता दें कि अखिल भारतीय बिंद महासभा की मांग पर श्रीमती पटेल पिछले साल दिसंबर में सांसद निधि से नगर के दोमुहिया तिराहा के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के कार्य का शिलान्यास कर चुकी हैं। इस तिराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिंद की प्रतिमा लगायी जाएगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं