भदोही। मंगलवार को गोपीगंज में आयोजित विजय संकल्प सभा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य अतिथि थी। इस सभा में सांसद का विरोध करने वाले युवक को सांसद के समर्थको ने पीटा, गाली व धमकी दी। यह बात मीडिया में आग की तरह फैली और नतीजन वीरेन्द्र सिंह को भदोही की उम्मीदवारी गवानी पडी। और अब वीरेन्द्र सिंह को बलिया से भाजपा से टिकट मिला है। जिले में लोगों का मानना है कि सांसद समर्थको द्वारा युवक की पिटाई की जानकारी होने पर भाजपा ने वीरेन्द्र सिंह का टिकट काटकर उनके गृह जनपद बलिया का टिकट थमा दिया।
भदोही के वर्तमान भाजपा सांसद का भदोही से टिकट कटा, बलिया से लडेंगे चुनाव।
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5