भदोही जिले में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए मिर्जापुर से पुलिस बल हुआ रवाना

25


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के प्रथम चरण की ड्यूटी के लिए जनपद से पुलिस बल जनपद भदोही के लिए रवाना किया गया*
जनपद से पहले चरण के मतदान के लिए पुलिसकर्मियों को जनपद भदोही भेजा गया। दिनांक 13.04.2021 को पुलिस बल को रवाना होने से पूर्व पुलिस लाइन में एकत्र किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने कोरोना से सतर्क रहकर निष्पक्ष और निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने का संदेश दिया गया एवं कोविड-19 से बचाव के लिए सैनिटाइजर, हैण्डवाश,मास्क पुलिसकर्मियो को दिया गया है, रोडवेज बसों को भी सैनिटाइज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में जाने वाले समस्त पुलिस बल को निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करने तथा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।