*भदोही में दो युवतियों की गंगा में डूबने से मौत*
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर गंगा घाट पर मंगलवार को स्नान करते समय दो युवतियों की डूबने से मौत। मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद।
जानकारी के मुताबिक बिहरोजपुर निवासी कमलेश दूबे के घर सोमवार को बारात गई थी। और मंगलवार की सुबह घर की पांच छः युवतियां गंगा स्नान करने गये थी लेकिन स्नान के समय लापरवाही करते समय सेजल दूबे और निधि दूबे नामक युवतियां डूब गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में गोताखोर शवों की तलाश कर रहे है।