मिर्जापुर -जहां समूचा विश्व, पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए चिंतित है तो वही मिर्जापुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कई इलाकों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री जोरों पर दिखाई दे रहा है ।खास बात यह है कि अवैध पटाखा बिक्री करने वाले लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं ।इस तरीके से पटाखा की बिक्री से इलाके के लोग परेशान नजर आ रहे हैं ।पुरानी बजाजी पक्के घाट व अन्य इलाकों में प्रतिबंधित पटाखों के साथ साथ अवैध रूप से बिक्री सरकारी दावों का पोल खोल रही है।
भयानक प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की अवैध बिक्री जोरों पर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5