मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के संकटमोचन निवासी अमित गुप्ता ,मुकेश जायसवाल व उनकी बहन इन दिनों न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं । मुकेश ने आज जिलाधिकारी मिर्जापुर से मुलाकात कर अपने साथ हो रहे जबरी, अन्याय ,धमकी व फर्जी मुकदमे में फंसा दिए जाने का प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि जिस मकान में ये लोग रह रहे है उसमें विपक्षियों के द्वारा षड्यंत्र कर मकान हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।प्राथना पत्र के मुताबिक धमकी दिए जाने से घबराया यह परिवार अब जिलाधिकारी से आशा कर रहा है, क्योंकि इनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस पीड़ित के प्रार्थना पत्र को नजरअंदाज करके विपक्षी का मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रही है । इन लोगों को भय है कि उनकी हत्या भी की जा सकती है।
भय में जी रहा ये परिवार -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5