समाचारभरी जनसभा में अनुप्रिया पटेल ने विंध्य यूनिवर्सिटी की मांग कर सभी...

भरी जनसभा में अनुप्रिया पटेल ने विंध्य यूनिवर्सिटी की मांग कर सभी को खुश किया

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में गंगा यात्रा में पहुंचे और गंगा रथ का स्वागत किया। सीएम आज मिर्जापुर में पहुंच कर सर्व प्रथम मां विंध्यवासिनी का विधि विधान से दर्शन पूजन किया। तदुपरान्त विंध्याचल के अमरावती चौराहे को अटल चौक के रूप में और भरूहना चौराहे का नामकरण सरदार पटेल चौक के रूप में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। योगी यहां के हलिया क्षेत्र में प्रदेश के एकमात्र गो अभयारण्य का शिलान्यास किया, जिसमें गोवंश को संरक्षित और संवर्धित किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से भी हलिया क्षेत्र का पार्यटनिक विकास हो सकेगा।बता दें कि गंगा यात्रा वाराणसी से आगे बढ़कर चुनार के रास्ते पंडरी होते हुए मिर्जापुर शहर पहुंच रही है। जहां यात्रा का गंगा भक्तों के साथ ही पार्टी जन जोरदार खैरमकदम कर रहे है। मिर्जापुर से निकलकर यह यात्रा प्रयागराज पहुंचेगी। इस अवसर पर मिर्जापुर शहर सहित गंगा यात्रा के रास्ते को होर्डिंग बैनर से पाट दिया गया है तो वहीं एलीडि वैन के जरिए जगह जगह भक्तों को जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि २७ से ३१ जनवरी के लिए निकली गंगा यात्रा दो स्थानों से निकली है। पहली यात्रा बिजनौर से कानपुर, दूसरी यात्रा बलिया से कानपुर के लिए निकली है। जिसका यात्रा के रास्ते में जोरदार इस्तकबाल किया जा रहा है। हर मजहब के लोग यात्रा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। मिर्जापुर के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गंगा की महत्ता के बारे में जनमानस को संबोधित किया तो वही जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए जनमानस की तरफ से कहा कि मिर्जापुर में कोई भी यूनिवर्सिटी नहीं है लिहाजा शिक्षा के क्षेत्र में यहां के लोग आज भी यूनिवर्सिटी का अभाव झेल रहे हैं जल्दी यहां विंध्य यूनिवर्सिटी के नाम से यूनिवर्सिटी खोला जाना आवश्यक है ।अनुप्रिया पटेल के बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे थे कि लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गई थी कि अनुप्रिया पटेल के द्वारा दिए गए सुझाव पर कुछ ना कुछ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तरफ से आश्वासन दिया जाएगा लेकिन ऐसा ना होने से लोग मायूस देखे गए। तो सभा को संबोधन के दौरान उपस्थित मंत्रियों ने उत्तर प्रदेश की सरकार की सराहना करते नहीं थके। ऊर्जा मंत्री ने तो यहां तक कह डाला कि एक भी मच्छी तक से नहीं मारी गई यूपी पूर्ण रूप से शांत और विकास के तरफ अग्रसर है । स्वतंत्र देव सिंह ने नरेंद्र मोदी को अवतार बताते हुए कहा कि गंगा को भागीरथ ने हिमालय के माध्यम से धरती पर लाया और उस गंगा को पवित्र अविरल स्वच्छ बनाने का जो बीड़ा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाया है उसको यूपी की सरकार के साथ-साथ केंद्र की सरकार जल्दी पूरा करेगी ।कहां की कई वर्षों तक पिछली सरकारों ने सिर्फ गंगा का दोहन किया गंगा के संरक्षण संवर्धन के लिए सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही संकल्पित है ।और जल्दी ही गंगा आचमन के लायक होगी ।गंगा के चारों तरफ उपयुक्त खेती के लायक जगह भी बनाया जाएगा ।घाटों को सजाया जाएगा ।नमामि गंगे के तहत देश की आबादी का एक बड़ा प्रतिशत लाभान्वित होगा ।गंगा के किनारे और गंगा पर आश्रित कुछ खास समुदाय के लोग रहते हैं जो सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानपुर में सर्वाधिक प्रदूषित हो चुकी गंगा आज कम प्रदूषित गंगा क्षेत्र में जाना जाने लगा है। अनुप्रिया पटेल सभा को संबोधित जब कर रही थी उस वक्त जनता काफी उत्साहित नजर आए लोगों ने कहा कि अनुप्रिया पटेल ही ऐसी प्रतिनिधि हैं कि जन जन की आवाज बहुत ही स्पष्टता के साथ सार्वजनिक रूप से रख पाती हैं ।अनुप्रिया पटेल के भाषण के दौरान जनपद वासी काफी उत्साहित और आशान्वित दिखाई दिए। विधायक राहुल प्रकाश कोल ले कहां की उत्तर प्रदेश का पहला गो अभ्यारण हलिया में होने पर जनपद मिर्जापुर वासियों के साथ-साथ 96 विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं