*थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत भरूहना स्थित महिन्द्रा शोरूम में मारपीट करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना को0देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 14.07.2023 को वादी शुभम अग्रवाल निवासी महिन्द्र आटो सेल मीरजापुर द्वारा महिन्द्रा शोरूम के अन्दर मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-
146/2023 धारा 147,323,452,504 भादवि बनाम तेज प्रताप सिंह आदि के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा मारपीट की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को0देहात को घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस बल द्वारा आज दिनांक
22.07.2023 को 02 नफर अभियुक्त 1. तेज प्रताप सिंह निवासी भवरख मोहनपुर पहाड़ी थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2. विनीक सिंह निवासी टण्डनपुरी कालोनी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को शान्ति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए चलान अंतर्गत धारा 151 Cr.P.C. करते हुए सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष्य प्रस्तुत किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।
।