वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
जीवन की अनुपम उपहार है प्रसन्नता – मनोज श्रीवास्तव
कम्बल वितरण कार्यक्रम में उद्गार
मीरजापुर । प्रसन्नता और मुस्कान जीवन का वह अनुपम उपहार है जिसे जितना बांटा जाए वह उतना ही बढ़ता जाता हैं । किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे बड़ा अनुष्ठान है । उक्त विचार
नगर के लालडिग्गी स्थित
निज आवास पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में भाजपा के प्रांतीय कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि समाज की सुंदरता हमारे आचरण और सद कर्मो में समाहित हैं । हम जिस प्रकार का आचरण करेंगे । प्रकृति उसी तरह के माहौल का सृजन कर देती हैं ।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मानव सेवा का अवसर बड़े ही भाग्य से मिलता है । हमें अपने आस पास बसे मानवों की सेवा करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए । कमाई गई संपत्ति जिसे बड़े यत्न के साथ रखते हैं । वह सब धरा पर धरा का धरा रह जायेगा । शीतलहरी के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों पात्रो को कम्बल वितरित किया गया । शीत लहरी के बीच राहत मिलने के बाद उनके चेहरों की प्रसन्नता से आयोजक गदगद नजर आए ।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, रामकुमार तिवारी, आशुकांत चुनाहे , प्रदीप सोनकर वीरेन्द्र अमरेश दूबे, रवि शंकर साहू , सोनू दूबे, रविन्द्र जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, महेश तिवारी अवधेश अग्रहरी देवेश चौरसिया पवन गुप्ता
आदि उपस्थित थे । संचालन महेंद्र जायसवाल ने किया ।