समाचारभाजपा के शासन मे केन्द्र और प्रदेश का विकास तय : मोती...

भाजपा के शासन मे केन्द्र और प्रदेश का विकास तय : मोती सिंह

. मीरजापुर।उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह आर ई यस विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ अष्टभुजा डाक बंगले पर विभागीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त बैठक के पश्चात किया प्रेसवार्ता जिसमें उन्होने कहा कि मेरे विभाग और 15 जून तक के लिए जिस 90 सड़को के गड्ढा मुक्त किये जाने की घोषणा किया गया था उसमें से 85 सड़को को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है और पाँच सड़को पर कार्य प्रगति पर है जिसको दो दिन में ही पुरा कर लिया जायेगा,अधीनस्थ जितने भी विभाग है उनका कार्य तेजी से किया गया है इतने अल्प समय में कोई भी सरकार इतना बढ़ियाँ रिजल्ट नहीं दिया होगा,अपराध को लेकर उन्होने ने कहा कि जी आप अपराध के बारे में पूछले सरकार की तुलना में इतने अवधि तक जो अपराध हुए है उससे बहुत ही कम और जघण्य अपराधो पर हमनें नियन्त्रण कर रखा है,कृषको की करमुक्ति हेतु उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों के 36 हजार करोड़ रूपये माफ कर दिया है इस पर पत्रकारों ने जब यह कहा कि नहीं अभी तक किसी भी किसानों को पैसा नहीं मिला तो मंत्री जी ने कहा कि नही जल्द से जल्द कर माफ कर दिया जायेगा निश्चित समय मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि धान के रोपाई से पहले ही यह कार्य हो जायेगा और एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ कर दिया जायेगा और शेष उन्हें जमा करना होगा|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं