समाचारभारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, मिर्जापुर

भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, मिर्जापुर

मिर्जापुर बूथ संख्या 350 विसुंडरपुर मिर्जापुर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष शशिधर के एक पत्र से कई सवाल लोगों के जेहन में आने लगे ।शशिधर की माने तो उन्होंने राज्यसभा सांसद मिर्जापुर और पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को लिखें पत्र में कहा है कि षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की योजना बनाई जा रही है ,जिससे उनके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रार्थना पत्र में अपने विपक्षियों के साथ पुलिस चौकी फत हा में तैनात सिपाही का भी नाम दर्ज करते हुए आरोपित किया गया है। शशीधर के मुताबिक जमीनी विवाद के चलते उनके ऊपर कई प्रकार के गंभीर धाराओं में मुकदमा अलग-अलग थानों में पंजीकृत कराया गया है ,जबकि समस्त मुकदमों में न्यायालय ने स्थगन आदेश भी पारित किया हुआ है। प्रार्थना पत्र में मांग किया गया है कि वाद संख्या 444 सन 2016 की पत्रावली में पारित स्थगन आदेश एवं वाद संख्या 304 सन 2003 पारित आदेश के प्रकाश में नामजद विपक्षी लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर को निर्देशित किया जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं