छानबे। बे खौफ चोरो ने बैंक को बनाया निशाना। विजयपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा मे चोरों ने सोमवार की रात रोशन दान काट कर चोरी का प्रयास किया लेकिन सफल नही रहे ।शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि कुछ भी चोरी नही हुआ है ।उन्होंने बताया कि चोर पीछे के रोशन काट कर अभिलेख कक्ष तक ही सीमित रह गये थे ।पुलिस को घटना की सूचना नही दी गई है ।
मंगलवार को सुबह 8बजे के करीब जब सफाई कर्मी अमेरिका सफाई करने के लिए ताला खोलकर अन्दर घुसा तो तार व फाइल आदि फेंका देखा तो उसके होश उड गये और शोर मचाता बाहर भागा कि गिरकर बेहोश हो गया ।पास पडोस के लोग उसे उठा कर उसके घर ले गये पानी का छीटा आदि देने पर होश आया तो उसने बैंक मे घटना होने की बात बताई और शाखा प्रबंधक को सूचना दिया ।चोरों द्वारा सीसी कैमरा आदि का तार काट देने की भी बात बताई जा रही है ।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा मे घुसे चोर -मिर्ज़ापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5