समाचारपुराने कीमती सिक्कों को गला कर बेशकीमती रुपया कमाने वाले गिरोह का...

पुराने कीमती सिक्कों को गला कर बेशकीमती रुपया कमाने वाले गिरोह का सदस्य पकड़ा गया



मिर्जापुर पुलिस ने आज वह काम कर दिखाया जो पिछले 20 सालों से हो रहे अपराधिक गतिविधियों पर से पर्दा उठाने में पुलिस नाकामयाब रही लेकिन आज पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अभी न जाने और कितने सिक्का गलाने वाले गिरोह बाजार में घूम रहे हैं देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इन सिक्का गलाने वाले गिरोह का पूरा पर्दाफाश कब करती है।
*भारतीय सिक्कों का कूट करण करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से मोटरसाइकिल पर 03 कंटेनर में छिपाकर ले जा रहे ₹ 41247/- मूल्य के सिक्के बरामद —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के लिए तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 04.10.2022 को थाना चील्ह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । थानाध्यक्ष चील्ह अजीत कुमार श्रीवास्तव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सिक्कों को एकत्रित कर कूट करण कर भारतीय सिक्कों का दुरूपयोग करने हेतु ले जा रहा है । उक्त सूचना के आधार पर थाना चील्ह पुलिस बल द्वारा थाना चील्ह क्षेत्र से मोटरसाइलिक सवार योगेश्वर उर्फ राजू कसेरा पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी तुलसी चौक अहई थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को मोटरसाइकिल पर व्यवस्थित किये प्लास्टिक के 03 कंटेनरों के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर रखें कंटेनरों को खोलवा कर चेक किया गया तो तीनों कंटेनरों में ₹ 5 के 8040, ₹ 2 के 499 व ₹ 1 के 49 इस प्रकार कुल 8588 भारतीय सिक्के मूल्य ₹ 41247/-, वजन-75 किग्रा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-135/2022 धारा 250,251,253,420 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह दुकानों से सिक्कों को इकट्ठा कर उन्हे चाँदी के आभूषण में गलाकर मिश्रित कर रूप परिवर्तित करते हुए चाँदी के आभूषण व सिक्के का स्वरूप देकर त्यौहारों में बिक्री कर आर्थिक लाभ अर्जित करता है । यह सिक्को का कूट करण करने का एक अभ्यस्त प्रवृत्ति का अपराधी है जिसके द्वारा विगत् कई वर्षो से इस प्रकार का आपराधिक कृत्य किया जा रहा है , जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वर्ष 2011 में 25 हजार सिक्कों के साथ थाना रामपुर जनपद वाराणसी में भी गिरफ्तार किया गया था ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
योगेश्वर तुलसी चौक अहई थाना को0शहर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-54 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
1- 03 अदद प्लास्टिक के कंटेनर में रखें—
 ₹ 5 के 8040 भारतीय सिक्के (मूल्य ₹ 40200/-)
 ₹ 2 के 499 भारतीय सिक्के(मूल्य ₹ 998/-) कुल 8588 भारतीय सिक्के मूल्य ₹ 41247/-, वजन-75 किग्रा
 ₹ 1 के 49 भारतीय सिक्के (मूल्य ₹ 49/-)
2- एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस वाहन संख्याः UP 63 AH 0337.
*आपराधिक इतिहास—*
1-मु0अ0सं0-133/2011 धारा 250,251,253,420 भादवि थाना रामनगर जनपद वाराणसी ।
2-मु0अ0सं0-135/2022 धारा 250,251,253,420 भादवि थाना चील्ह जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष चील्ह- अजीत कुमार श्रीवास्तव मय टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं