समाचारभारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे मिर्जापुर की धरती पर

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे मिर्जापुर की धरती पर




भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मिर्जापुर धरती पर आगमन हो चुका है। मिर्जापुर में अष्टभुजा पहाड़ी पर बने हेलीपैड पर जब उनका उड़न खटोला उतरा तो उनकी अगुवाई में जनपद के शीर्ष अधिकारियों के साथ तमाम दलों के दिग्गज नेताओं का भी जमावड़ा दिखाई दिया ।अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, मिर्ज़ापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, छानबे विधायक राहुल कोल, चुनार विधायक अनुराग सिंह , मंझवा विधायक सूचीस्मिता मौर्या उनकी अगुवाई में खड़े नजर आए। बताना आवश्यक होगा कि रामनाथ कोविंद दूसरी बार मिर्जापुर मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए आए हुए है।इस बार उनकी पत्नी और बेटी भी साथ में मौजूद हैं ।इसके पूर्व 2001 में जब रामनाथ कोविंद सांसद थे तब उनका मिर्जापुर विंध्यवासिनी धाम में आगमन हुआ था। दोबारा उनके मिर्जापुर आगमन के वक्त वर्तमान समय में वह भारत के राष्ट्रपति ,सर्वोच्च सर्वश्रेष्ठ सम्मानित पद पर विराजमान है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी अगुवाई की ।दर्शन व अन्य प्रबंधन में कहीं किसी प्रकार की कमी न रह जाए इसके लिए प्रदेश के मंत्री नीलकंठ तिवारी भी सुबह से ही मंदिर में मौजूद दिखाई दिए।
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विंध्य ब्लैक राइस का शुभारंभ भी कर दिया गया ।शुभारंभ के दौरान कृषि उपनिदेशक, सीडीओ अविनाश सिंह जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार अनुराग सिंह विधायक चुनार,मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल के अलावा अन्य विशिष्ट लोग मौजूद थे। अष्टभुजा हेलीपैड के बाद राष्ट्रपति सीधे डाक बंगला में रुकेंगे जहां उनके लिए कुछ वक्त सुरक्षित रखा गया है।जानना आवश्यक है कि कल राष्ट्रपति वाराणसी में मौजूद थे आज सुबह सोनभद्र में मौजूदगी दर्ज कराने के बाद आज मिर्जापुर आगमन हुआ है लगभग 3 घंटे राष्ट्रपति सरकारी डाक बंगले में रहेंगे। पूर्व निर्धारित समय सीमा के अनुसार राष्ट्रपति विंध्याचल मंदिर में 3:55 पर पहुंच जाएंगे 4:30 तक विंध्याचल मंदिर में ही रहने की बात कही गई है। तमाम लोगों को माननीय से मिलने ना दिए जाने पर उन्होंने अपनी बात मीडिया के सामने रखी और कहा कि हम लोग को यदि माननीयों से मिलने का मौका मिलता तो हम लोग जनपद मिर्जापुर में घाटों पर जाने वाली सड़क के और गलियों में हो रहे अतिक्रमण, शास्त्री पुल के समकक्ष एक और पूल की मांग व जिले को पर्यटन स्थल के मामले में देश के मानचित्र में शामिल करने की बात रखते।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं