समाचारभारत के विभिन्न प्रांतों के वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री शुरू-MIRZAPUR

भारत के विभिन्न प्रांतों के वस्तुओं की प्रदर्शनी व बिक्री शुरू-MIRZAPUR

शिल्प मेले का आज औपचारिक उद्घाटन में ग्राहकों की भारी भीड़ भी देखने को मिली। शिल्प मेले के आयोजको ने बताया कि इस मेले में प्रवेश निशुल्क है। सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भारत के विभिन्न प्रांतों की अद्भुत हस्तशिल्प वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है ।जो 10 नवंबर 2019 तक चलती रहेगी ।आयोजकों ने बताया कि कोलकाता की साड़ी पैच वर्क की चादरें गुजराती पैच वर्क की चादरें ,कारपेट ,हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट, सौंदर्य उत्पाद इंटीरियर फर्नीचर हेल्थ फिटनेस प्रोडक्ट लहंगा चुनरी साड़ी डिजाइनर सूट लाख ज्वेलरी व कपड़ा कॉटन शर्ट खादी कुर्ता ड्राई फ्लावर बेडशीट फर्नीचर फुलकारी जूती मूंगा साड़ी की चमक आइटम राजस्थानी व्यंजन के अलावा अन्य तमाम चीजें उपलब्ध रहेंगी ।सिटी क्लब मिर्जापुर कचहरी के पास आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजक हस्तशिल्प विकास संस्थान प्रयागराज ने बताया की जनपद मिर्जापुर वासियों के लिए यह प्रदर्शनी बहुत ही हितकारी साबित होगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं