राजगढ़/ राजगढ़ चौकी छेत्र के भवानीपुर गांव निवासी विजय यादव 42 वर्षीय पुत्र बोखे लाल आज शाम को 5:00 बजे विजय यादव के ऊपर भालू ने हमला कर दिया जिससे विजय यादव के पैरों में गंभीर चोट लगी है यह सुबह से अपनी भैसों को भवानीपुर जंगल में चराने गए थे वापस लौटटे समय भालू ने इन पर हमला कर दिया और उनके साथियों ने किसी तरह से इन को बचाकर राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां इनका इलाज किया गया।
होम समाचार