समाचारभूतपूर्व सैनिक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर हड़प लिए रुपए को पुलिस...

भूतपूर्व सैनिक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर हड़प लिए रुपए को पुलिस ने कराया वापस, मिर्जापुर

*
*जनपद-मीरजापुर*
*भूतपूर्व सैनिक के बैक एकाउंट से फ्राड कर निकाले गये कुल 23456 रुपयों को साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा एकाउंट मे वापस कराया गया –*
*संक्षिप्त विवरण –*
आवेदक चन्द्रशेखर गौड़ (भूतपूर्व सैनिक) निवासी ग्राम व पोस्ट पथरौरा थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा दिनांक 07 नवम्बर 2020 को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को मेरे एस0बी0आई0 बैंक के अकाउंट से 23456 रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर वार्ता कर प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन “Automatically Forward SMS to your PC or Phone” डाउनलोड करा कर व ए0टी0एम0 कार्ड का विवरण प्राप्त कर निकाल लिया गया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के खाते में कुल 23456 रुपये वापस कराया गया ।शिकायतकर्ता श्री चन्द्रशेखर गौड़ द्वारा साइबर क्राइम टीम , मीरजापुर पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
*साइबर क्राइम पुलिस टीम मीरजापुर*
1. उ0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह प्रभारी साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
2. आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर
3. आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल, मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं