समाचारभूमिहीनो को शासन के सहयोग से दिलाया आवासीय कृषि पट्टा-अभिषेक गुप्ता

भूमिहीनो को शासन के सहयोग से दिलाया आवासीय कृषि पट्टा-अभिषेक गुप्ता

जनपद के चौदह सौ भूमिहीनो को शासन के सहयोग से दिलाया आवासीय कृषि पट्टा
ब्यूरो, मिर्जापुर। विन्ध्याचल मण्डल के मिर्जापुर व भदोही के अलावा पूर्वांचल के जौनपुर जनपद मे ग्रामीण विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था लैण्डेसा भूमिहीनो और बेसहारा के लिए वरदान साबित हो रही है। जनपद मिर्जापुर के चारो तहसीलो मे लक्ष्य बनाकर भूमिहीनो का सर्वे कराकर जिला व तहसील प्रशासन के सहयोग से इसके अधिकारी और कर्मचारी महज दो वर्षो मे चौदह सौ से अधिक भूमिहीनो को आवासीय और कृषि पट्टे दिलाकर बेसहारा का सहारा बने है। उल्लेखनीय है कि लैण्डेसा द्वारा कराये गये दो वर्ष के अंतराल मे सर्वे के दौरान पता चला कि जनपद के सदर तहसील के अलावा लालगंज, मडिहान, चुनार तहसीलो के विभिन्न गावो मे आज भी लगभग सात हजार ऐसे व्यक्ति है जिनके पास आवासीय पट्टे नही थे। सर्वे मे पाया गया कि चुनार तहसील मे 2410, सदर मे 2560, लालगंज मे 1675 और मडिहान मे 2244 भूमिहीन अभी भी है । संस्था के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि संस्था के लोगो ने ऐसे गावो मे सर्वे व खुली बैठक मे ग्राम प्रधान सेक्रेटरी और लेखपाल की उपस्थिति मे खुली बैठक भूमि प्रबंधन समिति की कराकर ऐसे लोगो का चयन जनता के उपस्थिति मे करती है और ऐसे पात्र व्यक्तियो की सूची बनाकर तहसील को सौप देती है और तहसील प्रशासन उसकी जाच पडताल कराकर तथा अन्य कार्रवाई पूरी करते हुए भूमिहीनो को पट्टे स्वीकृत कर आवंटन करती है। बताया कि विगत तीन वर्षो मे उपलब्ध जमीन के सापेक्ष जनपद के चारो तहसीलो मे अब तक 1400 से अधिक भूमिहीनो को तहसील प्रशासन विभाग लैण्डेसा के सहयोग से आवासीय पट्टे दिये जा चुके है और अन्य पात्र व्यक्तियो के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तीन जनपदो मे ही लैण्डेसा तीन वर्ष से कार्य कर रही है। आने वाले समय मे इसकी प्रासंगिकता अन्य जनपदो के लिए बढेगी और मिर्जापुर एक मिशाल और माडल बनेगा। चुनार तहसील के एफएसओ अजय मिश्रा ने बताया कि समय समय पर भूमिहीनो के लिए एक छत बनाने के लिए आवासीय पट्टे आवंटित करने के लिए सूची सौंपी जाती है जिससे उन्हे आवासीय पट्टा मिल जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं