मीरजापुर: में भूमि के हिसाब किताब को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, किया चकाजाम
मीरजापुर में भूमि विवाद को लेकर कछवां में बुधवार को दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। साथ ही दूसरे पक्ष ने थाने का भी घेराव कर दिया।…
मीरजापुर,  भूमि विवाद को लेकर कछवां में बुधवार को दो पक्षों  के लोग आपस में भिड़ गए। इसे लेकर एक दिन पहले भी दोनों पक्षों में मामूली विवाद के बाद थाने पर से ही चालान कर दिया गया था । इसके बाद बुधवार को बजहाँ गांव के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष से जुड़े एक व्यक्ति की दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट की। जैसे ही इस बात सूचना फैली तो दूसरे पक्ष के लोगों ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। इसके साथ ही आाक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मुरादाबाद के खिलाफ भी नारे लगाए साथ ही थाने का घेराव कर दिया। फिलहाल अभी क्षेत्र में  स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात है।
 
			